गोड्डा शहर में चोरों का आतंक, आरबी कॉम्प्लेक्स की दुकान से तांबे के तार चोरी

12 एयर कंडीशनर के तार काटकर ले उड़े चोर, सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कैद

By SANJEET KUMAR | October 15, 2025 11:22 PM

गोड्डा शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में चोरों के दुस्साहस ने स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. कारगिल चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित आरबी कॉम्प्लेक्स की एक बड़ी कपड़े की दुकान के छत पर लगे 12 एसी से तांबे के तार काटकर अज्ञात चोर फरार हो गया. दुकान मालिक सुनील कुमार ने घटना की सूचना नगर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छत पर जांच की. दुकान के मैनेजर ने बताया कि सुबह जब दुकान खोली गयी और एसी चालू करने की कोशिश की गयी तो वे काम नहीं कर रहे थे. पहले इसे तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन टेक्नीशियन द्वारा जांच के बाद पता चला कि सभी 12 एसी के तांबे के तार काटे गये हैं.

सीसीटीवी फुटेज से चोरी का हुआ खुलासा

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर रात करीब 1 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति छत पर इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दिया. पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान में जुट गयी है. व्यवसायी के अनुसार, इस चोरी में लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है. नगर थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. शहर में इस तरह की वारदातों से व्यापारिक वर्ग में भारी रोष और असुरक्षा का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती तेज करने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है