राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोरीकित्ता में सामान चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र में स्कूल और पंचायत भवनों में चोरी की घटनाएं बढ़ीं
मेहरमा और बलबड्डा थाना क्षेत्र में स्कूल और पंचायत भवनों में लगातार हो रही चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. इस क्रम में बलबड्डा थाना क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोरीकित्ता में चोरों ने सातवीं और आठवीं कक्षा के क्लासरूम का ताला तोड़कर कई सामान चोरी कर लिये. घटना का पता तब चला जब शिक्षक मंगलवार को छुट्टी के बाद विद्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक किष्टुपद मुर्मू ने सातवीं और आठवीं कक्षा के ताले टूटे हुए पाये. तत्पश्चात सभी शिक्षकों के साथ मिलकर उन्होंने विद्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में केवल सातवीं और आठवीं कक्षा के ताले टूटे पाये गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने चोरी का विवरण देते हुए बलबड्डा थाना को आवेदन दिया. आवेदन में प्रोजेक्टर का सारा सामान, स्टार्टर, स्पीकर, कीबोर्ड और बैटरी चोरी होने की जानकारी दी गयी और कार्रवाई की मांग की गयी. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद जल्द ही चोरी के मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
