एफसी जोहार झारखंड को हराकर बांकुरा की टीम ने खिताब पर किया कब्जा
राजमहल कोल परियोजना में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
राजमहल कोल परियोजना के लौहंडिया पुनर्वास स्थल पर आयोजित दो दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई. फाइनल मुकाबले में खतरा बांकुरा टीम ने एफसी जोहार झारखंड टीम को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा किया. विजेता टीम खतरा बांकुरा को पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा 1 लाख 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम जोहार झारखंड को पंचायत मुखिया अनिता मुर्मू ने 1 लाख 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एजीएफसी दुमका को वीर शहीद सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने 25 हजार रुपए देकर सम्मानित किया. चतुर्थ स्थान पर रही टीम एफसी देवघर को जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंडित ने 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच को भी आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता विस्थापित विकास क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित की गयी थी और सफलतापूर्वक संपन्न हुई. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी. प्रतियोगिता में नेपाल, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, रांची, बिहार और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी शामिल हुए और दर्शकों का दिल जीत लिया. सभी महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हार-जीत लगी रहती है, लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम विजेता बनती है. हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए और संघर्ष जारी रखना चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि सुजीत कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद हेंब्रम, जय राम यादव, जाकिर अंसारी, क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार हेंब्रम, सचिव सागर बेसरा, कोषाध्यक्ष सुभाष मुर्मू, खेल मंत्री साइलेंन हांसदा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
