मेघी पंचायत में ग्रामीणों को ठंड से राहत देने जलाया गया अलाव

मुखिया ने लकड़ियों से अलाव जलाकर ग्रामीणों को दी गर्माहट

By SANJEET KUMAR | December 30, 2025 11:14 PM

मेघी पंचायत के डोरमा, मेघी, कोलवा सहित अन्य गांवों में पंचायत के मुखिया मनोज मरांडी ने ग्रामीणों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव का आयोजन किया. मुखिया मनोज मरांडी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड से सभी को सावधानी बरतना आवश्यक है. उन्होंने अपने निजी खर्च से पंचायत के विभिन्न गांवों में लकड़ियों की व्यवस्था कर अलाव जलाया, जिससे ग्रामीणों को ठंड से राहत मिल सके. इस अवसर पर मुखिया ने ग्रामीणों से अपील किया कि ठंड में जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें, बुजुर्ग और बच्चों को घर से बाहर न जाने दें, और हमेशा गर्म कपड़े पहनें. ग्रामीणों ने मुखिया की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड से राहत देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है