हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में त्रिपक्षीय वार्ता, मजदूरों की मांगों पर चर्चा

यूनियन ने मांगे वेतन, एरियर और पीएफ संबंधी सुधार

By SANJEET KUMAR | December 30, 2025 11:12 PM

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के कार्यालय में दी झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के नेताओं, परियोजना के पदाधिकारियों और कंपनी प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी. वार्ता के दौरान यूनियन के सचिव विघ्नेश्वर महतो ने कंपनी प्रबंधन से कहा कि क्षेत्र में कार्यरत सभी मजदूरों को पे स्लिप और पीएफ पासबुक प्रदान की जाये. साथ ही सभी को एचपीसी दर से मजदूरी का भुगतान किया जाये और बकाया एरियर भी दिया जाये. उन्होंने सुरक्षा गार्डों के लिए भी एचपीसी दर से वेतन और चोटिल श्रमिकों को उचित इलाज के साथ वेतन देने की मांग रखी. कंपनी प्रबंधन ने यूनियन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मांगों पर गहराई से विचार किया जाएगा और उचित मांगों पर सकारात्मक पहल की जाएगी. इस अवसर पर परियोजना के पदाधिकारी पंकज कुमार झा, केके गुप्ता, केके मिश्रा, कंपनी पदाधिकारी अपूर्वा मालाकार, अमित कुमार तथा यूनियन प्रतिनिधि दशरथ लोहार, अंगद कुमार, प्रेम कंचन मरांडी, संतलाल लोहार, दयानंद बेसरा सहित अन्य मौजूद थे. त्रिपक्षीय वार्ता के माध्यम से मजदूरों और प्रबंधन के बीच संवाद स्थापित हुआ, जिससे क्षेत्र में कामकाजी वातावरण को सुधारने और श्रमिक कल्याण सुनिश्चित करने की उम्मीद बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है