परियोजना के कर्मचारियों का समय पर हो वेतन भुगतान : रामजी साह
ट्रेड यूनियन की बैठक में कर्मचारियों की वेतन समस्याओं के निराकरण पर जोर
राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के कैंटीन में संयुक्त ट्रेड यूनियन की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एटक यूनियन के सचिव राम जी साह ने की. रामजी साह ने कहा कि परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा पूर्व की तरह समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि कर्मचारियों को संडे और होली डे की राशि का भुगतान भी नियमित रूप से किया जाये. सीटू यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम ने कहा कि परियोजना के लिए क्षेत्र के रैयतों ने जमीन दी थी और प्रबंधन ने उन्हें सभी सुविधाएं देने का संकल्प लिया था. रैयतों ने जमीन के बदले नौकरी भी ली थी, लेकिन कुछ समय से प्रबंधन कर्मचारियों के साथ खराब व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि वेतन हर महीने की 2 तारीख को मिलता था, लेकिन अब कुछ महीनों से नियमित भुगतान नहीं हो रहा है और संडे व होली डे भत्तों में कटौती की जा रही है. प्रमोद हेंब्रम ने चेतावनी दी कि राजमहल परियोजना लगातार मुनाफा अर्जित कर रही है और कर्मचारियों की मेहनत के कारण प्रबंधन लाभ कमा रहा है, फिर भी कर्मचारियों का शोषण जारी है. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन और डिस्पैच बेहतर है, लेकिन वेतन भुगतान और भत्तों में कटौती चिंता का विषय है. बैठक में यूनियन ने प्रबंधन से साफ तौर पर कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान दें, अन्यथा कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस मौके पर अहमद अंसारी, प्रदीप पंडित, अली हुसैन, आशुतोष मंडल, अरविंद पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
