बोआरीजोर बाजार में हाट के दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, मुख्य सड़क पर लगेगा स्पीड ब्रेकर

सड़क दुर्घटनाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एसडीओ ने किया आदेश जारी

By SANJEET KUMAR | January 7, 2026 11:25 PM

बोआरीजोर बाजार में हाट के दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लागू रहेगा और प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाएगा. यह निर्णय महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी के द्वारा जारी पत्र के माध्यम से लिया गया. पत्र में बताया गया कि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर हाट के दिनों में नो एंट्री लगाने और प्रखंड कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हाट के दिनों में नो एंट्री न होने के कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि यह मुख्य सड़क बायपास रोड, बोआरीजोर बाजार और हाई स्कूल रोड से जुड़ती है, जिस पर स्कूल के बच्चों का आवागमन होता रहता है. बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाना अति आवश्यक है. प्रखंड अध्यक्ष की मांग को ग्रामीणों के हित में सही पाया गया और संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को दोनों निर्देश लागू करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है