न्यू मार्केट से सिनेमा हॉल तक लगा जाम, लोग दिखे परेशान

मकर संक्रांति और सोहराय पर्व से पूर्व यह शनिवार अंतिम साप्ताहिक बाजार था. इसी वजह से ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति व सोहराय पर्व के लिए गुड़, चूड़ा, मुढ़ी, लाई, तिलकुट समेत अन्य सामान खरीदने पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 5:35 PM

सोहराय व मकर संक्रांति को लेकर गोड्डा साप्ताहिक हाट में जुटी खरीदारों की भीड़ प्रतिनिधि, गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हाट में मकर संक्रांति पर्व से पहले सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे, जिससे दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. मकर संक्रांति और सोहराय पर्व से पूर्व यह शनिवार अंतिम साप्ताहिक बाजार था. इसी वजह से ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति व सोहराय पर्व के लिए गुड़, चूड़ा, मुढ़ी, लाई, तिलकुट समेत अन्य सामान खरीदने पहुंचे. बाजार में गुड़ व अन्य पर्व-सामग्रियों की दुकानों की रौनक बनी रही. खरीदारी के दबाव के चलते न्यू मार्केट के से लेकर सिनेमा हॉल चौक तक जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति के सामानों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं. पिछले साल की तुलना में बिक्री बढ़ी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले एक-दो दिनों में खरीदारी में और तेजी आयेगी. ग्राहक सरिता देवी, अनिता देवी, राधा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति को लेकर बाजार में दुकानें सजी हैं, लेकिन गुड़ और तिलकुट के दाम अधिक हैं. बावजूद इसके पर्व में गुड़ से बने सामानों के सेवन की परंपरा होने के कारण खरीदारी करनी पड़ रही है. स्थानीय परंपरा के अनुसार, मकर संक्रांति पर्व से पहले ही लोग सभी आवश्यक सामान खरीद लेते हैं. पर्व के एक दिन पहले लाई तैयार करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है