हनवारा के मिल्की चौक पर वर्षों से खराब स्ट्रीट लाइट, राहगीर परेशान

अंधेरे में दुर्घटना और असामाजिक गतिविधियों का बढ़ा खतरा

By SANJEET KUMAR | January 14, 2026 11:36 PM

हनवारा थाना क्षेत्र के मिल्की चौक पर लगी स्ट्रीट लाइट पिछले कई महीनों से खराब पड़ी हुई है. इसके कारण शाम होते ही चौक क्षेत्र में घना अंधेरा छा जाता है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मिल्की चौक क्षेत्र एक महत्वपूर्ण चौराहा है, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं. अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, वहीं रात के समय असामाजिक तत्वों का भय भी लोगों को सताता है. विशेषकर महिलाएं, बुजुर्ग और राहगीर इस स्थिति में अत्यधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की सूचना संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को कई बार दी है. इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट की मरम्मत या बदलने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यवाही कर अंधकार हटाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है