महागामा में जिलास्तरीय बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 8 फरवरी को

स्वास्थ्य, फिटनेस और नियमित व्यायाम के प्रति जागरूक करना ही उद्देश्य

By SANJEET KUMAR | January 15, 2026 11:18 PM

स्वस्थ जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महागामा में 8 फरवरी को जिला स्तरीय बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता राजेंद्र स्टेडियम, ऊर्जा नगर में आयोजित की जाएगी. एमके फिटनेस जिम, शांतिनगर महागामा के संचालक मिथलेश कुमार मंडल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोड्डा जिले के विभिन्न गांवों और शहरों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्ग में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट की प्रतिस्पर्धाएं होंगी, ताकि हर वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. मिथलेश कुमार मंडल ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को स्वास्थ्य, फिटनेस और नियमित व्यायाम के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण लोग शारीरिक गतिविधियों से दूर होते जा रहे हैं, जिससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. ऐसे में इस तरह के खेल और फिटनेस से जुड़े आयोजन लोगों को व्यायाम के प्रति प्रेरित करेंगे. आयोजन को व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है