ऊर्जानगर में नौ दिवसीय स्वदेशी मेला आज से
स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा और ग्रामीण कारीगरों को रोजगार देना उद्देश्य
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में 9 जनवरी से शुरू होने वाले नौ दिवसीय स्वदेशी मेले की तैयारियां पूरी हो गयी है. स्टेडियम परिसर में मेले के लिए पंडाल एवं सैकड़ों स्टॉल का निर्माण किया गया है. स्वदेशी मेले में हस्तशिल्प से बने आकर्षक सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, सजावटी आइटम, स्वदेशी परिधान, आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे. देश के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर अपनी पारंपरिक कला और हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इससे लोगों को एक ही स्थान पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने का अवसर मिलेगा. मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना, स्थानीय और ग्रामीण कारीगरों को रोजगार उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है. मेले में महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए मनोरंजन, खान-पान और सांस्कृतिक गतिविधियों की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. आयोजकों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करें. स्वदेशी मेला महागामा के लिए न केवल खरीदारी का केंद्र बनेगा, बल्कि स्वदेशी संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी सिद्ध होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
