गोड्डा की सब्जी मंडियों में ऑर्गेनिक वेस्ट मशीन बंद, कचरा ढेर से फैल रही बदबू
नगर परिषद की लाखों की मशीन तीन महीने से खामोश, व्यापारियों और ग्राहकों में नाराजगी
गोड्डा शहर को स्मार्ट बनाने और कचरा प्रबंधन बेहतर करने के नगर परिषद के दावों की पोल शहर की दोनों प्रमुख सब्जी मंडियों गुदड़ी हाट और साप्ताहिक हाट में खुलकर सामने आ रही है. लाखों रुपये की लागत से स्थापित की गयी ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन पिछले तीन महीनों से बंद पड़ी है और अब यह केवल एक शोपीस बनकर रह गयी है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि मशीन लगाने के अगले ही दिन इसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी. तब से लेकर अब तक किसी भी अधिकारी ने इसे ठीक कराने की दिशा में सार्थक पहल नहीं की. जानकारी के अनुसार, गुदड़ी हाट से प्रतिदिन और साप्ताहिक हाट से सप्ताह में दो दिन निकलने वाले कई टन गीले कचरे (सड़ी-गली सब्जियां और फल) का निस्तारण करने के लिए अक्टूबर 2025 में दोनों मंडी परिसर में नगर प्रशासन ने ऑर्गेनिक वेस्ट कंपोस्ट मशीन लगवायी थी. इसका उद्देश्य मंडी से निकले गीले कचरे से जैविक खाद बनाना था, लेकिन हकीकत इसके विपरीत है. दोनों मंडियों में मशीन खराब पड़ी होने के कारण कचरे का अंबार जमा है, जिससे उठने वाली दुर्गंध ने व्यापारियों और ग्राहकों का जीना मुश्किल कर दिया है. सब्जी विक्रेता करण कुमार, लालमोहन और रूपेश पंजियारा का कहना है कि नगर प्रशासन की यह बेरुखी न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के दावों की हवा भी निकल गयी है. अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इन शो-पीस बन चुकी मशीनों में कब तक जान फूंकता है या ये मशीनें कहीं कचरे के ढेर में दफन न हो जायें.
क्या कहते हैं नगर प्रशासक
तकनीकी खराबी के कारण दोनों मशीनें खराब पड़ी थीं. यूपी के नोएडा से कंपनी के इंजीनियरों को बुलाया गया है और जल्द ही दोनों मशीनें चालू कर दी जाएंगी.-अरविंद प्रसाद अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद गोड्डाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
