सूर्या एनकाउंटर की जांच सीबीआई से होनी चाहिए : ममता

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने परिवार से लिया विस्तृत जानकारी

By SANJEET KUMAR | August 29, 2025 11:41 PM

ललमटिया के डकैता गांव पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हांसदा के परिजनों से मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. ममता कुमारी ने कहा कि वे इस जिले की निवासी हैं और उनका कर्तव्य है कि परिवार को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 50-60 प्रतिशत आदिवासी एवं पहाड़िया जाति के लोग रहते हैं, जो सदियों से भाईचारे के वातावरण में जीवन यापन कर रहे हैं. इस तरह की घटना निंदनीय है और इसे कोई दोबारा नहीं होना चाहिए. सदस्य ने मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच का आदेश न दिए जाने पर चिंता जतायी और कहा कि इस अत्याचार की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए. परिवार भी सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. उन्होंने परिवार की सुरक्षा प्रशासन एवं सरकार की जिम्मेदारी बताया और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया. ममता कुमारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के बाद आयोग स्थिति का आकलन करेगा. मौके पर नीलमुनि मुर्मू, सुशीला मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है