मेहरमा में तालाब में डूबने से वृद्ध व्यक्ति की मौत

लकड़मारा क्षेत्र के सिमरा तालाब में घटना, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

By SANJEET KUMAR | December 29, 2025 11:08 PM

बलबड्डा थाना क्षेत्र के लकड़मारा गांव में सिमरा तालाब में डूबने से सिरविन्दो रिख्यासन (60 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब सोमवार की सुबह कुछ किसान खेत पटवन के लिए तालाब में गये और वहां शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने शव की पहचान सिरविन्दो रिख्यासन के रूप में की और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही बलबड्डा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. इस दौरान मृतक की पत्नी कुसमी देवी ने बताया कि उनका पति रविवार से ही खेत पटवन के लिये गये थे और रात में घर नहीं लौटे. सुबह उन्हें घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों से लिखित में सहमति लेने के बाद पुलिस ने शव दाह संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया. घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है और ग्रामीणों ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है