स्वास्थ्य उप केंद्र बन जाने से हजारों ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा : विधायक

बड़ा श्रीपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का किया गया शिलान्यास

By SANJEET KUMAR | January 9, 2026 11:09 PM

बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा श्रीपुर गांव में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास विधायक धनंजय सोरेन ने किया. इस अवसर पर विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि लगभग 55 लाख 50 हजार रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है. भवन के निर्माण से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा प्रत्येक नागरिक के लिए अत्यंत आवश्यक है और गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उपकेंद्र के माध्यम से सामान्य चिकित्सा, परिवार नियोजन परामर्श, टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, मिथिलेश चौधरी, काशीनाथ साह, जयकांत मिश्रा, पंकज भगत सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है