केरवार में धनाय किस्कू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला, हांसदा टीम बौसी ने जीता मुकाबला

By SANJEET KUMAR | January 5, 2026 10:57 PM

पथरगामा प्रखंड के पड़ूवा पंचायत अंतर्गत उच्च विद्यालय केरवार के मैदान में आयोजित दो दिवसीय 27वां धनाय किस्कू मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हुआ. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हांसदा टीम बौसी, बिहार और एमटी गोड्डा की टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच घनघोर टक्कर के बाद हांसदा टीम बौसी ने एक गोल की बढ़त के साथ एमटी गोड्डा को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम हांसदा बौसी, बिहार को डीकेएमएसएस केरवार की ओर से 30,001 रुपये नकद देकर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उपविजेता एमटी गोड्डा टीम को 20,001 रुपये नकद देकर द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. तृतीय स्थान पर रहे टीएमवाईसी फुटबॉल टीम, ढीबाबांध और चतुर्थ स्थान पर रहे फुटबॉल टीम, धोबडीहा को प्रत्येक 8,000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हांसदा बौसी बिहार टीम के धनेश्वर बास्की को प्रदान किया गया. वहीं मैन ऑफ द मैच एमटी गोड्डा टीम के आनंद मुर्मू चयनित हुए. समापन समारोह में आयोजन समिति के मनीष किस्कू, पूर्व मुखिया बबलू किस्कू सहित अन्य सदस्यगण और खेलप्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है