नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, परिजनों की सतर्कता से बची जान

समय रहते परिजनों ने देखा, पथरगामा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा रेफर

By SANJEET KUMAR | October 13, 2025 11:48 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात्रि एक नाबालिग लड़के ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि समय रहते परिजनों की नजर उस पर पड़ गयी और उन्होंने तत्काल उसे फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा पहुंचाया. अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ. अंकिता काजोल द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए नाबालिग को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है, लेकिन सतर्कता आवश्यक है. घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक रामविनय सिंह पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली. फिलहाल आत्महत्या के प्रयास के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है