राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए गोड्डा की टीम रांची रवाना

11-12 अक्टूबर को खेलगांव, रांची में होगा आयोजन

By SANJEET KUMAR | October 9, 2025 10:56 PM

खेलो झारखंड 2025 के अंतर्गत आयोजित राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गोड्डा जिले की टीम गुरुवार को रांची के लिए रवाना हुई. यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को खेलगांव, रांची में आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में जिले के अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे, जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोड्डा के पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल और उत्क्रमित गर्ल्स हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. प्रतिभागियों में असलम अली, अंश कुमार गुप्ता, रहमत अली, सागर कुमार, असद अली, राजवीर चौहान, पीयुष कुमार, ओम प्रकाश कुमार, रानी कुमारी, रिया कुमारी, सिमरन खातून, रोजी कुमारी और मिट्टी कुमारी शामिल हैं. टीम के साथ कोच एवं मैनेजर के रूप में रीता रूपा सोरेन, प्रशांत कुमार और धर्मेंद्र कुमार साह भी रवाना हुए हैं. गोड्डा जिले से रवाना हुई टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और आशा जतायी है कि वे राज्यस्तरीय मंच पर जिले का नाम रोशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है