परसा पंचायत में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

पंचायत के मुखिया मुश्ताक आलम की पहल पर हुआ आयोजन

By SANJEET KUMAR | January 5, 2026 10:53 PM

कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए महागामा प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत में जनप्रतिनिधियों की मानवीय पहल की गयी. पंचायत के मुखिया मुश्ताक आलम ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किये. कंबल वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से वृद्धजनों, महिलाओं, दिव्यांगों और अत्यंत कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी गयी. मुखिया मुस्ताक आलम ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब परिवारों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यह प्रयास किया गया कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो. मुखिया ने ग्रामीणों से अपील किया कि समाज के सक्षम लोग भी आगे आयें और जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि ठंड के प्रकोप से सभी सुरक्षित रह सकें. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और खुशी स्पष्ट रूप से दिखायी दी. स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि पंचायत स्तर पर ऐसे सामाजिक कार्य समय की आवश्यकता हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में भी पंचायत की ओर से जनहित में इसी प्रकार के कार्य निरंतर किये जाते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है