बिजली उपभोक्ता मुरारी पांडे का आमरण अनशन तीसरे दिन समाप्त

विद्युत विभाग ने लिखित आश्वासन देकर समस्या के समाधान का दिया भरोसा

By SANJEET KUMAR | December 29, 2025 11:21 PM

महागामा सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय के समक्ष दो सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे बिजली उपभोक्ता एवं अधिवक्ता मुरारी कुमार पांडे का अनशन तीसरे दिन समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कंचन टुडू ने तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान करने का लिखित आश्वासन दिया. अनशन के दौरान चिकित्सक डॉ. अभिषेक सानू ने अनशनकारी का स्वास्थ्य जांच किया. इसके बाद सीओ डॉ. खगेन महतो ने जूस पिलाकर अधिवक्ता का अनशन समाप्त कराया. अधिवक्ता मुरारी पांडे ने बिजली विभाग द्वारा जारी 47 दिन के बिजली बिल की राशि 4,502 रुपये माफ करने और प्रत्येक माह के भीतर 21 दिनों में बिजली बिल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ठंड में अनशन पर बैठे थे. अनशन को समर्थन देते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा दिये गये लिखित आश्वासन के बाद भी यदि निर्धारित समय में मांग पूरी नहीं हुई तो पुनः आंदोलन किया जाएगा. अनशन स्थल पर किसान सभा के रघुवीर मंडल, मोहम्मद अख्तर, हीरालाल दास, पुरुषोत्तम तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है