तेतरिया गांव में युवक की संदेहास्पद मौत

ठंड के कारण दिल का दौरा पड़ने से मौत का अनुमान

By SANJEET KUMAR | January 12, 2026 11:49 PM

गोड्डा जिले में ठंड और कड़कती हवाएं जानलेवा साबित होने लगी हैं. जिले के बोआरीजोर प्रखंड के तेतरिया गांव में 37 वर्षीय युवक राजीव रंजन राय की संदेहास्पद मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, युवक बीती रात अचानक घर में अत्यधिक ठंड महसूस करने लगा. देखते ही देखते उसकी स्थिति बिगड़ गयी और वह अचेत हो गया. आनन-फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की मृत्यु अत्यधिक ठंड के कारण दिल का दौरा पड़ने से हुई. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कंबल वितरण, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और रैन बसेरों की उचित व्यवस्था न होने के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाकर ठंड से सुरक्षा और राहत उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है