महागामा में कांग्रेस स्थापना दिवस को लेकर बैठक आयोजित
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम को भव्य बनाने का किया आह्वान
महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय, महागामा में कांग्रेस स्थापना दिवस को लेकर जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी 28 दिसंबर को मनाये जाने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्थापना दिवस पार्टी के गौरवशाली इतिहास, लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की भावना को आम जनता तक पहुंचाने का अवसर है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर यूथ कांग्रेस से निर्वाचित प्रदेश महासचिव शम्स इम्तियाज आलम, जिला महासचिव मिस्टर खान, महागामा यूथ विधानसभा से तीसरी बार अध्यक्ष बने मिन्हाजुल हक, यूथ प्रखंड अध्यक्ष मेहरमा कुंदन पासवान, ठाकुरगंगटी यूथ प्रखंड अध्यक्ष मो. खब्बीर अंसारी और महागामा यूथ प्रखंड अध्यक्ष नदीम राजा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा महागामा, मेहरमा, ठाकुरगंगटी और बसंतराय के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अख्तर, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, ठाकुरगंगटी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, प्रवीण मिश्रा, उमेश झा, नीलेश सिंह, मुन्ना राजा, टुनटुन मंडल, मो. असलम, मनोज रविदास, रूपेश कुमार, विष्णु यादव, दिलीप रविदास सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
