रामकथा को लेकर भक्ति भाव से निकली शोभायात्रा
घोड़े, रथ और गाजे-बाजे के साथ किया नगर परिभ्रमण, 18 नवम्बर तक होगी कथा
पथरगामा के बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रस्तावित रामकथा आयोजन को लेकर सोमवार को आयोजन समिति की अगुआई में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बजरंगबली मंदिर, केशोटीकर से प्रारंभ होकर तुलसी कित्ता, घाट पथरगामा, पेट्रोल टंकी रोड, बीएसएनएल टावर चौक होते हुए बड़ी दुर्गा मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में घोड़े, रथ, गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु शामिल हुए. सभी भक्तजन राम ध्वजा थामे जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे. रामभक्तों ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य करते हुए पूरे नगर को धार्मिक वातावरण से भर दिया. यात्रा मार्ग में जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल जल, शरबत एवं प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालु गहरे भक्ति भाव में लीन दिखाई दिये. आयोजन समिति ने बताया कि कथावाचक पंडित रवि शंकर ठाकुर जी महाराज के मुखारविंद से रामकथा का अमृतपान कराया जाएगा. कथा प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित होगी. यह रामकथा 10 नवम्बर से 18 नवम्बर तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
