बीडीओ ने मनरेगा कर्मियों को किया गया सम्मानित

प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया समारोह

By SANJEET KUMAR | November 12, 2025 10:45 PM

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान प्रमुख अफसाना बानो, बीडीओ सोनाराम हांसदा और बीपीओ पुरुषोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से एक दर्जन मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित मनरेगा कर्मियों में पंचायत सचिव राघव मेहरा, रोजगार सेवक सुनील हेंब्रम, ज्ञान सोरेन, सनत किस्कू, अर्जुन प्रियदर्शी, मनरेगा मेट याकूब अंसारी, मोहम्मद रहमान, सीमा टुडू और बागवानी सखी शोभा देवी, राखी देवी, हुस्न आरा खातून शामिल हैं. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, ताकि प्रखंड के कार्यकर्ताओं के योगदान को मान्यता दी जा सके. उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मेहनत और समर्पण से ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में प्रभारी कृषि पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, जेएसएलपीएस कर्मी सहित अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. समारोह में सभी ने मनरेगा कर्मियों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया. सम्मान समारोह के अंत में बीडीओ ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस प्रकार के कार्यक्रम राज्य सरकार की ओर से कार्यकर्ताओं के योगदान को मान्यता देने का प्रयास हैं और भविष्य में भी इसी तरह से उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है