लंबित आवास, मनरेगा और मजदूर सत्यापन पर कर्मियों को दिये कड़े निर्देश

मेहरमा प्रखंड में बीडीओ ने की पंचायत कार्यों की समीक्षा

By SANJEET KUMAR | January 15, 2026 11:17 PM

मेहरमा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक के साथ बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने पंचायतों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की और लंबित आवासों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में स्वीकृत आवास धीमी गति से बन रहे हैं, वहां के कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई लाभुक पैसा लेकर कार्य नहीं कर रहा है, तो पहले उसे पत्र भेजकर आवास निर्माण के लिए कहा जाये. इसके बाद भी यदि लाभुक कार्य नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. बैठक में मनरेगा योजना और अन्य मदों में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की गयी. बीडीओ ने सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि कार्य स्थल पर जाकर मजदूर की जांच की जाये और केवल उन मजदूरों का ही डिमांड दर्ज किया जाये जो वास्तविक रूप से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसी भी योजना में डिमांड दर्ज करते समय यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई बाल मजदूर कार्य में शामिल न हो. बीडीओ ने यह सख्त निर्देश सिमानपुर पंचायत में बाल मजदूर से जुड़ी डिमांड में हुई अनियमितताओं के बाद दिये. उन्होंने सभी कर्मियों से कहा कि डिमांड दर्ज करने से पहले मजदूर का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाये. इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, मो. हैदर अली, अनुज कुमार, खगेश रमानी, राजीव रेमंड मुर्मू, हेमंत कुमार और मो. रागिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है