बच्चे और वृद्ध ठंड से सबसे अधिक प्रभावित, सरकंडा चौक पर अलाव की कमी से परेशानी

गोड्डा जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ायी आम जनता की मुश्किलें

By SANJEET KUMAR | December 29, 2025 11:10 PM

गोड्डा जिले में कंपकपाती ठंड ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. ठंड और घने कोहरे के कारण गरीब, बच्चे और वृद्ध सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम न होने से लोग काफी आहत हैं. लोग प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. फिलहाल सड़कों पर लोग कार्टून और रद्दी कपड़े जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. गोड्डा नगर परिषद ने अपने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन नगर परिषद से सटे ग्रामीण इलाकों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. विशेष रूप से गोड्डा का व्यस्ततम चौराहा सरकंडा चौक अमरपुर, भतडीहा, पांडुबथान पंचायत और गोड्डा नगर परिषद के संगम स्थल पर स्थित है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री दुमका, देवघर, पाकुड़ समेत विभिन्न स्थानों के लिए आवागमन करते हैं. वहीं गरीब मजदूर कड़ाके की ठंड में जोखिम उठाकर अपनी जीविका के लिए यहां जुटते हैं. जिले में अभी तक किसी प्रकार का अलाव या राहत व्यवस्था नहीं हो सकी है. सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी आम लोगों के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. गोड्डा अंचलाधिकारी हलधर सेठी ने बताया कि अलाव की व्यवस्था पर कार्य चल रहा है और जल्द ही इसे सुनिश्चित किया जाएगा. केवीके के मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि अगले दो दिनों के लिए गोड्डा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सुबह के समय घने कोहरे और तेज सतही हवाओं की संभावना है. हालांकि, दिन और रात के तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस परिस्थिति को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक गर्म कपड़े एवं अलाव का उपयोग करने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है