गोड्डा में बाबा बिजलेश्वर नाथ मंदिर से निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

By SANJEET KUMAR | January 7, 2026 11:23 PM

गोड्डा मुख्यालय के बिजली कॉलोनी स्थित बाबा बिजलेश्वर नाथ मंदिर से बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसी अवसर पर मंदिर में 13 जनवरी तक चलने वाले भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भी किया गया. जानकारी के अनुसार, इस शोभायात्रा में 108 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर हिस्सा लिया. यात्रा कथा स्थल से निकलकर असनबनी चौक, कारगिल चौक, हटिया चौक होते हुए शिवपुर मुहल्ला स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम के शिवगंगा तालाब तक पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया और फिर उसी मार्ग से कथा स्थल तक लौटाया गया. कलश शोभायात्रा का रास्ते-रास्ते लोगों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. शोभा यात्रा में आचार्य सुमन झा और उनकी धर्मपत्नी स्नेहलता झा तथा कथावाचक बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज आगे-आगे चल रहे थे. शोभा यात्रा के पश्चात कलश के जल से अभिमंत्रित कर पूजन किया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश कथा स्थल पर स्थापित किया गया. आयोजकों ने बताया कि भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कथावाचक बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज भगवान कृष्ण के प्रसंग सुनाकर भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे. कथा स्थल पर उमड़ने वाले भक्तों की भीड़ को सहेजने के लिए कॉलोनीवासी पूरी तत्परता के साथ मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है