बेलारी गांव से दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया, पुलिस की जांच जारी

By SANJEET KUMAR | November 11, 2025 11:00 PM

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने बताया कि सरकंडा गांव निवासी बमबम रजक की बाइक चोरी होने पर कांड संख्या 221/2025 दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान बेलारी गांव निवासी रामविलास रजक, पिता चुटारी रजक तथा सोनू कुमार दास, पिता काली दास को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की बाइक चांदनी चौक के एक गैराज से बरामद की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि सोनू कुमार दास पर नगर थाना में पहले से कांड संख्या 84/2019 के तहत आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज है. जानकारी के अनुसार, गोड्डा में बाइक चोरी की घटनाओं में तेजी आयी है, लेकिन कई मामलों में पुलिस अभी तक सफलता नहीं प्राप्त कर सकी है. अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है