बाबा साहेब की प्रतिमा अधिष्ठापन मामले में 17 नामजद और अज्ञात आरोपी
प्रशासन ने लिया संज्ञान, अंचलाधिकारी के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज
गोड्डा के पुराने समाहरणालय के समीप रातों-रात बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने के मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया है. सीओ गोड्डा परजीत सेट्टी के लिखित आवेदन पर नगर थाना में 17 नामजद और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में आरोप है कि सरकारी भूमि पर प्रतिमा का अधिष्ठापन और अनावरण एसडीओ एवं संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना किया गया. उल्लेख है कि कुछ आरोपी पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने पुराने समाहरणालय परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर 5 दिसंबर से 6 दिसंबर रात 12 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की है. धारा 163 के तहत जारी आदेश के अनुसार, प्रतिमा से 500 गज की परिधि में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, नाजायज जमावड़े, हथियार या विस्फोटक सामग्री लाने तथा किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक रहेगी. इसके अलावा, ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग और व्यर्थ आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन का उद्देश्य विवादित स्थल पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना और किसी अप्रिय घटना को रोकना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
