स्कूल बस की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

गोढी मुहल्ले में हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, बस पर किया पथराव

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:26 PM

गोड्डा शहर के गोढी मुहल्ला के पास गुरुवार की शाम स्कूल बस की चपेट में आने से 64 वर्षीय वृद्ध महिला चिंता देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया और मिशन चौक के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. मृतका के पुत्र प्रवेश यादव ने बताया कि करीब चार बजे उनकी मां दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रही थीं. इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी सिकटिया की ओर से लौट रही नव प्रभात मिशन स्कूल की बस की चपेट में आ गयीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के अगले पहिए के नीचे महिला आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

इलाज के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में तोड़ा दम

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने महिला को संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बाद में शव को गोड्डा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बताया गया कि स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़कर सिकटिया गयी थी और लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ. घटना के समय सड़क पर भीड़भाड़ कम थी, इसके बावजूद हादसा हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.

बस पर पथराव, एक घंटे तक सड़क जाम

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गोढी-मिशन चौक मार्ग को जाम कर दिया और बस पर पथराव किया, जिससे उसका शीशा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. जाम की सूचना मिलते ही सदर सीओ हलधर सेठी, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद साहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया.सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद उत्पन्न जाम को पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा स्कूल बस को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस पर मामला दर्ज किया जा रहा है.

-दिनेश महली, थाना प्रभारी, नगर थाना, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है