साइकिल सवार को बचाने में कार पलटी, दंपती समेत बच्चे घायल

गांधीग्राम फोरलेन सड़क पर तेज गति के कारण हुआ हादसा

By SANJEET KUMAR | January 12, 2026 11:41 PM

गांधीग्राम फोरलेन सड़क पर सोमवार को एक कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में गोड्डा की ओर से गांधीग्राम की ओर जा रही कार संख्या जेएच 04 एक्स 2585 अचानक पलटी मार गयी. बताया गया है कि चालक ने साइकिल सवार को बचाने के लिए जोरदार ब्रेक लगाया, जिससे कार चार बार पलटी मारते हुए सड़क पर पुनः खड़ी हो गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल, गोड्डा भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुर्घटना फोरलेन सड़क के कट के पास हुई. उन्होंने कहा कि इन दिनों फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गयी है, विशेषकर सर्विस रोड के पास ईंट, छर्री और अन्य सामग्री रखे जाने के कारण. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि सड़क के आसपास रखी सामग्री को हटाया जाये, ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है