गोड्डा-रामगढ़ सड़क पर दो बाइकों की टक्कर, एक घायल

लाठीबाड़ी गांव के समीप रविवार देर शाम हुई दुर्घटना

By SANJEET KUMAR | December 29, 2025 11:05 PM

गोड्डा-रामगढ़ मुख्य सड़क पर लाठीबाड़ी गांव के समीप रविवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में संझोर नुनबट्टा गांव निवासी सुजीत बास्की गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों की सहायता से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल, गोड्डा लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गये और सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है