तालाब में डूबने से युवक की मौत
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत में हुआ हादसा, गांव में छाया मातम
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत दक्षिण बहियार में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय मुर्मू की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी मुर्मू के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शाम के समय नहाने के लिए तालाब गया था. इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद अंदेशा हुआ कि वह तालाब में डूब गया है. परिजनों द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में शव नहीं निकाला जा सका. शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से दोपहर 12 बजे शव को तालाब से बाहर निकाला गया. थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी सुरुजमुनी और पुत्र करण मुर्मू को छोड़ गये हैं. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
