हनवारा में कड़ाके की ठंड से राहत के लिए अलाव और कंबल वितरण
पुलिस की पहल से बुजुर्गों, राहगीरों और जरूरतमंदों को मिल रही गर्माहट
जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती हनवारा थाना क्षेत्र में लोगों को राहत देने के लिए अलाव और कंबल का वितरण किया जा रहा है. हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार सिंह के निर्देश पर प्रमुख बाजारों, बस पड़ावों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. ठंड से बचाव के लिए सुबह और शाम दोनों समय अलाव जलाये जा रहे हैं, ताकि आमजन, राहगीर, बुजुर्ग और जरूरतमंद गर्माहट प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर कंबल भी जरूरतमंदों में वितरित किये जा रहे हैं. ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और विशेष रूप से बच्चों तथा बुजुर्गों का ध्यान रखें. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है और इसे समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
