शिक्षक अपने कर्तव्य का अच्छी तरह से करें निर्वहन : बीईओ

मध्य विद्यालय लौंहाडिया बाजार परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कन्या विद्यालय के शिक्षिका संध्या कुमारी को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर बीइओ हरिप्रसाद ठाकुर ने विदाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 5:03 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोर मध्य विद्यालय लौंहाडिया बाजार परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कन्या विद्यालय के शिक्षिका संध्या कुमारी को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर बीइओ हरिप्रसाद ठाकुर ने विदाई दी. उन्होंने कहा कि शिक्षिका कन्या प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी. उन्होंने हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का कार्य किया. शिक्षक समाज को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं. शिक्षक अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करें. ताकि बच्चों को समुचित रूप से शिक्षा मिल सके. बच्चों का भविष्य शिक्षक के हाथों में होता है. परिवार के साथ खुशहाल व स्वस्थ रहे. समाज के लोगों को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दें. मौके पर बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी राजेश कुमार, सीआरपी रंजीत कुमार, जयप्रकाश यादव, शिव नारायण पंडित, जयकांत यादव, तनु मोदी, संजीव प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है