पोड़ैयाहाट में मकर संक्रांति पर निर्झर तालाब में हुआ श्रद्धालुओं का उत्सव

गर्म जलकुंड में पवित्र स्नान और नमक का भोग लगाकर पूजा-अर्चना

By SANJEET KUMAR | January 14, 2026 11:38 PM

मकर संक्रांति के अवसर पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत स्थित निर्झर तालाब के गर्म जलकुंड में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के साथ नमक का भोग लगाकर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग अपने घर से दही-चूड़ा और पकवान लेकर पहुंचे. विशेष रूप से सफा होड़ समुदाय के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में अधिक सक्रियता दिखाई. स्थानीय मान्यता के अनुसार निर्झर गर्म जलकुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है. यही कारण है कि लोग सदियों से इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.

15-16 जनवरी को मेला, सुरक्षा और साफ-सफाई का खास ध्यान

15 और 16 जनवरी को यहां मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार समेत संथाल परगना के विभिन्न जिलों से लोग हिस्सा लेंगे. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि सिविल एसडीओ बैद्यनाथ उरांव के निर्देश पर पांच प्रभारी दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मेला से पूर्व मेला क्षेत्र की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है