नव प्रभात मिशन स्कूल में सनाया गया बाल दिवस और स्थापना दिवस

पंडित नेहरू के जीवन पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

By SANJEET KUMAR | November 14, 2025 11:16 PM

गोड्डा के नव प्रभात मिशन स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस और स्थापना दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में कई रोचक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गोड्डा के एसडीओ बैधनाथ उरांव और विशिष्ट अतिथि डीईओ दीपक कुमार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गयी. दोनों अतिथियों ने पंडित नेहरू के योगदान और उनके विचारों को याद किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने घरों से तैयार किये गये विभिन्न पकवानों जैसे इडली, डोसा, चाट, समोसा आदि के स्टॉल लगाये. सहपाठियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इन स्टॉलों पर खरीदारी की और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया.

कार्यक्रम में पंडित नेहरू के जीवन पर चर्चा

कार्यक्रम के दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन और उनके संघर्षों पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिससे विद्यार्थियों को उनके महान कार्यों और उनके योगदान के बारे में जानकारी मिली.

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निर्णायक मंडल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल, विद्यालय के निदेशक प्रीतेश नंदन, प्राचार्य अविनाश कुमार और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है