प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन

छात्रों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर लिया भाग

By SANJEET KUMAR | October 9, 2025 11:20 PM

ऊर्जानगर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में प्रखंडस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बालक और बालिकाओं ने 100 से 1500 मीटर की दौड़, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, लॉन्ग जंप सहित कई खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता के मुख्य परिणाम के तहत 200 मीटर दौड़ (अंडर-19) में जय नारायण प्लस टू के कुंदन कुमार प्रथम, डलावर स्कूल के शुभम कुमार द्वितीय, प्रशांत कुमार तृतीय, अंडर-19 बालक वर्ग में विश्वास खानी स्कूल के योगेश कुमार प्रथम, जय नारायण के जितेंद्र कुमार शर्मा द्वितीय, डलावर के दिलकश कुमार तृतीय, 400 मीटर दौड़ (अंडर-14) में डलावर के प्रिंस कुमार प्रथम, जय नारायण के सत्यम कुमार द्वितीय, गम्हरिया स्कूल के मोहम्मद हारिश तृतीय, 800 मीटर दौड़ में विश्वास खानी स्कूल के अनिल कुमार दास प्रथम, जय नारायण के तस्लीम द्वितीय, शॉट पुट में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गम्हरिया के तौफीक उमर प्रथम, जय नारायण के इनायत हुसैन द्वितीय, प्रशांत कुमार तृतीय, गोला फेंक में जय नारायण के सत्यम कुमार प्रथम, लॉन्ग जंप में जय नारायण के शुभम राय प्रथम, डलावर के निशिकांत द्वितीय, गम्हरिया के तौफीक उमर तृतीय, जैवलिन थ्रो में जय नारायण प्लस टू के रणवीर प्रथम, गम्हरिया स्कूल के सल्फास आलम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के विजेताओं को बीपीओ बंदना भारती, बीआरपी समीम इकबाल, हारून रशीद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. बीपीओ बंदना भारती ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देते हैं. उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है