पत्तिचक पिरोजपुर में कचरे के अंबार से स्कूल और मोहल्लेवासी परेशान
बदबू से प्रभावित हैं छात्र और बाजारवासी
झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित पत्तिचक पिरोजपुर में टैगोर स्कूल के पीछे कचरे का अंबार लगा हुआ है. इस कचरे की बदबू से न सिर्फ मोहल्ले के निवासी परेशान हैं, बल्कि स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं और बाजार में आने वाले लोग भी असुविधा झेल रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ले और बाजार से आये लोग सब्जी, फल और अन्य कचरे को इसी जगह फेंक देते हैं. सालों से इस जगह पर जमा कचरा सड़ता रहा है, जिससे बदबू लगातार फैलती रहती है. टैगोर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इसी कचड़े के ठीक पीछे पढ़ाई कर रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़े-गले कचरे को फेंकने में कोई चिंता नहीं करता. वहीं सरकार स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बच्चों के माध्यम से प्रभात फेरी निकालकर प्रचार करती है, लेकिन वास्तविकता में स्वच्छता की धज्जियां उड़ रही हैं. यह कचरा बिहार में फेंका जाता है, जबकि मात्र पांच फीट की दूरी पर झारखंड है. इस कारण झारखंड के लोग भी कचरे से फैल रही बदबू का दंश झेलने को मजबूर हैं. ग्रामीण मनोज साह, बिनोद कुमार, संजय मंडल, राजेश साह, राजू मंडल और गौतम कुमार ने वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि कचरे को ऐसी जगह फेंकवाया जाये, जहां से लोगों को बदबू और इससे होने वाली संभावित बीमारियों का खतरा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
