लंबित कांडों को निबटायें, अवैध गतिविधि पर लगायें रोक : इंस्पेक्टर
पोड़ैयाहाट पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने शनिवार को थाना परिसर में दर्ज कांडों की समीक्षा की.
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने शनिवार को थाना परिसर में दर्ज कांडों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों से लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षक ने कांडों से जुड़े संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनके जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित कांडों में नामजद अभियुक्तों, फरार वारंटियों, कुर्की-जब्ती समेत अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाइयों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की. इस क्रम में नवनियुक्त थाना प्रभारी महावीर पंडित को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पुलिस-जनसंपर्क को सुदृढ़ बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या व रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर विशेष नजर रखने तथा अपराध नियंत्रण के लिए वाहनों की नियमित जांच करने के निर्देश भी दिया. इस अवसर पर एसआइ मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, पप्पू कुमार, केपी मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
