विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में अभाविप ने जताया आक्रोश

राज्य सरकार पर उच्च शिक्षा के राजनीतिकरण का लगाया आरोप

By SANJEET KUMAR | August 27, 2025 11:51 PM

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बसुवा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नगर मंत्री सूरज पोद्दार ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पूरी तरह से असंवैधानिक है. इसमें राज्यपाल के अधिकार को समाप्त कर विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रति-कुलपति, परीक्षा नियंत्रक, वित्तीय सलाहकार जैसे प्रमुख पदों की नियुक्ति का अधिकार राज्य सरकार को देना संविधान की मूल भावना और संघीय ढांचे के विरुद्ध है. अभाविप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार विश्वविद्यालयों को राजनीतिक अखाड़ा और भ्रष्टाचार का अड्डा बनाना चाहती है. छात्रसंघ चुनाव के बजाय चयन की प्रक्रिया अपनाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पुतला दहन कार्यक्रम में सुधांशु कुमार, सुमित मंडल, आर्यन कुमार, हिमेश कुमार, योगेश कुमार, अजय कुमार, अंश कुमार, रूपेश कुंवर, शिवम कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे. जिला सोशल मीडिया प्रभारी रोशन शुक्ला ने कहा कि यह केवल विरोध नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य की लड़ाई है. राज्य सरकार को छात्रों की आवाज सुननी ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है