मलेरिया से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार : डॉ. संजय मिश्रा

ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल में सहियाओं को दी गयी जागरूकता की विशेष जानकारी

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:04 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में मलेरिया उन्मूलन को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार मिश्रा ने की, जबकि केटीएस रतन कुमार ने उपस्थित दर्जनों सहियाओं को मलेरिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. रतन कुमार ने बताया कि मलेरिया एक घातक रोग है, जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. यह धीरे-धीरे शरीर को कमजोर करता है और यदि समय पर इलाज न हो तो अन्य बीमारियों को भी जन्म दे सकता है. इसके सामान्य लक्षणों में ठंड लगकर तेज बुखार आना, पसीना आना, उल्टी जैसा लगना, भूख न लगना आदि शामिल हैं. उन्होंने सहियाओं से कहा कि यदि किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखाई दें तो तत्काल उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायें, जहां सरकार द्वारा निशुल्क जांच और उपचार की व्यवस्था है. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि घर के आसपास गंदगी न फैलायें, साफ-सफाई रखें ताकि मच्छरों का प्रजनन न हो. यदि किसी गांव या टोले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दें, ताकि एसपी पाउडर का छिड़काव कर मच्छरों को नष्ट किया जा सके. रतन कुमार ने सभी सहियाओं से अपील किया कि वे हर घर में जाकर लोगों को स्वच्छता और मच्छरदानी के उपयोग के प्रति जागरूक करें, ताकि मलेरिया को पूरी तरह खत्म किया जा सके. इस मौके पर कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा, मोहम्मद जमालुद्दीन, सत्येंद्र कुमार सौरभ सहित सभी सहिया उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है