ठाकुरगंगटी में मनरेगा बचाओ को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार के नये कानून के खिलाफ नाराबाजी, पुराने कानून की बहाली की मांग
प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दीपक मुर्मू के नेतृत्व में मनरेगा बचाओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया. प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि यह सरकार गरीब विरोधी है तथा गरीबों के हक अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है. अध्यक्ष दीपक मुर्मू ने कहा कि मनरेगा का नाम मिटाकर केंद्र सरकार गांधी विरोधी अभियान चला रही है, जिसे कांग्रेस कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन की शुरुआत रांची से वर्तमान विधायक एवं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह द्वारा की गयी थी और अब यह आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में नए बिल को लागू नहीं होने दिया जाएगा. श्री मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार की यह तानाशाही एवं भ्रष्ट नीति मनरेगा के नए कानून के माध्यम से गरीब मजदूरों का हक छीनने का प्रयास है. कांग्रेस एवं मनरेगा कर्मी, मजदूर और किसान सड़क से लेकर सदन तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि नये कानून को वापस लिया जाये और पुराने कानून को पुनः लागू किया जाये. इस अवसर पर प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, सुभाष मंडल, गुड्डू प्रसाद महतो, मिस्टर खान, मनोज महतो, हेमलता देवी, ठाकुर राजेश, मणिकांत महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
