खेत जुताई के दौरान निकला शिवलिंग, पूजा अर्चना शुरू

खेत जुताई के दौरान निकला शिवलिंग, पूजा अर्चना शुरू

By Prabhat Khabar | March 27, 2024 11:15 PM

गोड्डा जिले के मेहरमा के पहाड़खंड में खेत की जुताई के दौरान शिवलिंग निकल गया. इसके बाद सूचना ग्रामीणों को दी गयी. शिवलिंग देखने के लिए गांव के लोग उमड़ पड़े. देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह के समय डॉ प्रवीण कुमार राम के खेत में सिंघाड़ी के सिद्दीक अंसारी जुताई कर रहे थे. इसी बीच हल से कुछ अटकने का एहसास ड्राइवर को महसूस हुआ. इस दौरान शिवलिंग जैसा मूर्ति दिखने पर रैयत ने ग्रामीणों को सूचना दी. इसके बाद मुखिया काजल कुमारी, डॉ आलोक कुमार, उत्तम कुमार ने शिवलिंग को गांव में लाया गया. शिवलिंग को निकाले जाने के बाद ग्रामीण विभाष कुमार के घर पर शिवलिंग को रखा गया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में गांव के इर्द-गिर्द श्रद्धालु जुट गये.

Next Article

Exit mobile version