घृणित कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें : दीपिका पांडेय सिंह

खिरौंधी में क्षतिग्रस्त अंबेडकर प्रतिमा का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया निरीक्षण

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:09 PM

बलबड्डा थाना क्षेत्र के खिरौंधी गांव में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना पर झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. मंत्री दीपिका सिंह ने प्रतिमा का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना अत्यंत निंदनीय और घृणित है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने मौके पर उपस्थित बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी को दोषियों की अविलंब पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व खिरौंधी में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों द्वारा ईंट से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद अंबेडकर सेना के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. मंत्री ने प्रतिमा को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे कृत्य समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास हैं, जिसे सरकार सख्ती से रोकेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस अवसर पर बिपिन सिंह, टबलू सिंह, जिला परिषद सदस्य ज्योतिष हरिजन, मुकेश दास समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है