राजमहल कोल परियोजना में सड़क जाम, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

शाहनवाज शेख की मौत के बाद हुआ सड़क जाम

By SANJEET KUMAR | November 14, 2025 11:24 PM

राजमहल कोल परियोजना के जीरो पॉइंट पर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने मृतक शाहनवाज शेख के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की. जाम सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहा. घटना के अनुसार, 28 वर्षीय शाहनवाज शेख, बिहार के बांका जिले के बाबूरा थाना का निवासी, गुरुवार की शाम कोयला लोड करने के लिए ट्रक लेकर राजमहल कोल परियोजना के जीरो पॉइंट आया था। ट्रक को खड़ा कर वह ललमटिया भोजन करने जा रहा था, तभी जीरो पॉइंट के पास बाइक की टक्कर से उसे गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं और घर में कमाने वाला केवल पति ही था।

परिजनों ने की मुआवजे की मांग, एक लाख रुपये दिया गया मुआवजा

शाहनवाज शेख के परिजनों ने 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम किया. सूचना मिलने पर परियोजना के पदाधिकारी प्रणव कुमार और संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया. इसके बाद 1 लाख रुपये मुआवजा राशि दी गयी, जिसके बाद शव को जाम स्थल से हटा लिया गया. ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और घटना की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है