दिल्ली में भामा शाह सम्मान से नवाजे गये अनिल भगत
समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला मानवीय सेवा का सम्मान
पथरगामा के अनिल भगत को दिल्ली में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय कलवार कलाल, कलार महासभा द्वारा भामा शाह सम्मान से सम्मानित किया गया. श्री भगत, जो पिछले कुछ वर्षों से महागामा में स्थायी रूप से निवासरत हैं, को समाज में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान मिला. सम्मान समारोह में उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री श्रीपद यशो नाइक, यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीके हरि प्रसाद, सांसद मनीष जायसवाल, सांसद संजय जायसवाल, डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे. पथरगामा निवासी एवं महासभा के राष्ट्रीय सचिव सुशील भगत ने बताया कि इस आयोजन में भारत, नेपाल सहित 12 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथियों ने समाज के शिक्षा, व्यापार तथा संगठन के महत्व पर जोर दिया और भारत सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं कार्यों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
