चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती, पूजा पंडाल का किया निरीक्षण

रामनवमी को लेकर बुधवार को जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रही.

By Prabhat Khabar | April 17, 2024 10:02 PM

गोड्डा, रामनवमी को लेकर बुधवार को जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रही. जिले के कई संवेदनशील स्थानों में भारी भरकम संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. शहर में आधे दर्जन स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. शहर के असनबनी, न्यू मार्केट केस मीप, कारगिल चौक, हटिया चौक, हटिया चौक प्रांगण आदि में पुलिस की तैनाती की गयी थी. वहीं पूजा में विधि-व्यवस्था को बनाने के लिए जिला मुख्यालय में एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव सहित सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, इंस्पेक्टर दिनेश महली द्वारा शहर के पूजा पंडाल सहित विभिन्न मंदिरों व रूटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा आज निकाले जाने वाले विसर्जन जुलूस को लेकर भी जरूरी निर्देश दिये गये. एसडीपीओ ने बताया कि विसर्जन को लेकर शहर के संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया है. समय पर मूर्ति का उठाव कर विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन को लेकर भी भारी संख्या में पुलिस बल लगाये गये हैं. जुलूस के आगे-पीछे पुलिस की तैनाती की जाएगी. विसर्जन रूट पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version