कन्हवारा गांव में 3 से 11 सितंबर तक होगा सरस रामकथा ज्ञान यज्ञ

कझिया नदी पुल किनारे विशाल पंडाल में होगा रामकथा वाचन

By SANJEET KUMAR | August 26, 2025 11:15 PM

गोड्डा सदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में आगामी 3 से 11 सितंबर तक सरस रामकथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने हेतु समिति की ओर से प्रचार रथ निकाला गया, जिसे कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक डॉ. प्रभा रानी प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार रथ रवाना करने से पूर्व कन्हवारा स्थित बजरंगवली सह विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें रामकथा से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी. डॉ. प्रभा रानी प्रसाद ने बताया कि कथा स्थल कझिया नदी पुल के निकट स्थित मैदान में एक विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जहां नौ दिनों तक रामकथा की रसधारा प्रवाहित होगी. उन्होंने कहा कि कलियुग में रामनाम ही जीवों के उद्धार का एकमात्र मार्ग है. रामकथा का वाचन व्यासपीठ से सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर द्वारा किया जाएगा. आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है. श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरे गांव में धार्मिक उल्लास का माहौल व्याप्त है. बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया परमानंद साह, उपाध्यक्ष घनश्याम मांझी, सचिव जनार्दन मांझी, महासचिव भवेश रजक, कोषाध्यक्ष विकास रजक, सह कोषाध्यक्ष परमानंद यादव, संरक्षक अशोक मांझी, राजकुमार साह, प्रमोद मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है