हनवारा पुलिस ने वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

धोबीयाचक व नारायणपुर गांव में देर रात की गयी छापेमारी

By SANJEET KUMAR | August 27, 2025 11:54 PM

हनवारा थाना पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर धोबीयाचक और नारायणपुर गांव में छापेमारी कर दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार अभियुक्तों में धोबीयाचक गांव निवासी सरेज आलम और नारायणपुर गांव निवासी भोजल आलम शामिल हैं. दोनों के खिलाफ गोड्डा न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत बुधवार को दोनों अभियुक्तों की मेडिकल जांच करायी और तत्पश्चात उन्हें गोड्डा जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारंट के अनुपालन को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है और वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है